यदि किसी को कुण्डली नहीं मालूम,
कौन से ग्रह की महादशा चल रही है बिना रत्न बिना अपनी दैनिक जीवन मै ये सब करे सारे ग्रह जाग्रत हो जाएंगे, फर्क खुद आप महसूस करोगे करो रोज ये सब l
👉सुबह "ब्रह्म मुहूर्त" में उठने से काफी लाभ मिलेंगे। आप के सभी ग्रह अनुकूल हो जायेंगे और दिन भर एक दिव्य शक्ति की अनुभूति होती रहेगी।
सुबह उठ कर सबसे पहले अपने "माता जी और पिता जी " के चरण स्पर्श करिये उस से आप के सूर्य ग्रह और चंद्र ग्रह मजबूत होंगे। यदि नहीं है तो पितरों को नमन करे और इस्ट देव का कुल देवी को ।
एक गिलास गर्म पानी पियें जल(चन्द्र) का यह प्रवाह आपके शरीर की सारी नसों को खोल देगा।
दांत साफ़ करके घर से निकल कर सैर करने जाए और घास पर नंगे पाँव चले इससे आप का "बुध" बलवान होगा।
सैर पर आप अपनी पत्नी को भी ले जाएँ "पत्नी" साथ होगी तो सुबह की सैर का "लुत्फ़" ही कुछ और होगा (थोडा सा रोमानी हो जाए ) दिन भर स्फूर्ति रहेगी तो "शुक्र" का रोमांस भी आप के साथ होगा। यदि नहीं है तो चंदन का परफ्यूम लगा कर जाए।
घर से जब चले तो साथ में कुछ खाने का सामान "ब्रेड " वगैरह लेकर जाएँ कई बार रास्ते में आवारा "कुत्ते" मिलतें है उन्हें खाने को दे जिससे आप का "केतु" भी अनुकूल होगा क्योंकि "कुत्ता जाति को माना गया है।
पन्द्रह बीस मिनट कसरत करें, जिम जाते हैं तो आप का "मंगल" आप को चुस्त दरुस्त रखेगा।
नहाने से पहले सरसों के तेल की मालिश करें "शनि" की कमी भी दूर हो जायेगी।
नहाने के बाद श्रद्धा अनुसार पूजा पाठ से "गुरु" भी सक्रिय हो जायेंगे।
भगवान् सूर्य को जल दे "राहू" के दोष भी शांत होते हैं।
मोहल्ले में सुबह सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाने आता है, उसे पानी पिलाए या कुछ खिला दे "राहू" की आशीष भी मिल जायेगी।
अगर आप यह प्रतिदिन "नियम" से करेंगे तो जीवन में एक "अनुशासन" आएगा तो समझ ले "सूर्य" भी अनुकूल हो गया क्योंकि वक़्त की पाबंदी सीखनी है तो "सूर्य" से सीखें, सूर्य सभी ग्रहों के दोषों को हर लेता है।
बाला जी
https://whatsapp.com/channel/0029Va94n0cEawe00Nisz22J
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें